Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तुम देखो भूले / tum dekho logo bhule

 भजन


टेक - तुम देखो लोगो भूल भुलैया का तमाशा ।।


1- ना कोइ आता ना कोइ जाता , झूठा जगत का नाता ।

ना काहू की बहन की भानजी , ना काहू माता ।।

तुम देखो लोगो भूल भुलैया का तमाशा ।।


2- ड्योढ़ी लग तेरी तिरिया जावे , पौली लग तेरी माता ।

मरघट तक सब जायं बराती , हंस अकेला जाता ॥

तुम देखो लोगो भूल भुलैया का तमाशा ।।


3- एकतइ ओढ़े दोतइ ओढ़े , ओढ़े मलमल खासा ।

शाल दुशाला नित ही ओढ़े , अन्त खाक मिल जाता ॥

तुम देखो लोगो भूल भुलैया का तमाशा ।।


4- कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी , जोड़े लाख पचासा

कहत कबीर सुनो भाई साधो , संग चले ना मासा ।।

तुम देखो लोगो भूल भुलैया का तमाशा ।।


शब्दार्थ - 

भूलभुलैया - वह इमारत जिसका रास्ता ऐसा चक्करदार हो कि आदमी जल्दी बाहर न निकल सके , मोह - माया । 

पौली = जूते उतारने की जगह , ड्योढ़ी के बाहर ।

हंस - जीव । 

एकतई -एक तह की चादर । 

दो तई = दो तह की चादर । 

माशा - आठ रत्ती का एक वजन , तोले का बारहवां भाग । 


भावार्थ - अहंता - ममता एवं मोह - माया भूलभुलैया का घर है जिसमें पड़ा हुआ आदमी जल्दी निकल नहीं पाता । साहेब कहते हैं कि इस तमाशा को तो देखो । तमाशा बनावटी होता है और वह खो जाता है । संसार की मोह - माया भी ऐसी ही है जो वर्तमान में सत लगती है , परंतु जल्दी ही खो जाती है । न कोई कहीं से आता है और न कोई कहीं जाता है । 

न कोई कहीं से आता है और न कोई कहीं जाता है । जीव कर्मवश देह धरते छोड़ते हैं , यही आना - जाना कहलाता है । संसार का सारा संबंध झूठा है । परमार्थतः देखा जाय तो न किसी की कोई बहन और भानजी है और न कोई किसी की माता है । मर जाने पर मृत देह के साथ ड्योढ़ी तक तेरी पत्नी जायेगी , ड्योढ़ी के बाहर तक तुम्हारी माता जायेगी , और श्मशान - भूमि तक अंत्येष्टि संस्कार कराने वाली मनुष्यों की भीड़ जायेगी । अंतत : जीव अकेला ही जाता है । 

आदमी एक तह की चादर ओढ़ता है , दो तह की चादर ओढ़ता है और शुद्ध मल भल के वस्त्र ओढ़ता है । वह रोज शाल - दुशाले ओढ़ता है , परंतु इस बात पर ध्यान रखो , कि अंत में यह देह मिट्टी में मिल जाती है । 

आदमी ने एक - एक कौड़ी जोड़कर बड़ी माया इकट्ठी की । यहां तक लाख , पचास लाख एवं करोड़ों का धन इकट्ठा कर लिया । किन्तु साहेब कबीर केहते हैं कि हे भाई संतो । सुनो , संसार से जाते समय तो साथ में एक माशा भी नहीं चलने वाला है ।


आपको भजन अच्छा लगा हो या कोई त्रुटि दिखाई देती हो तो कमेंट करके जरूर बताये और blog को follow जरूर करे और आपको लिखित भजन एवं वीडियो social site पर भी मिल जायेंगे तो आप हमें वहाँ भी follow कर सकते है। 


YOU TUBE    -     भजन वीडियो

FACEBOOK   -     FOLLOW

INSTAGRAM  -    FOLLOW

TELEGRAM    -     JOIN

TELEGRAM  GROUP  -  JOIN

TWITTER       -     FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ