Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमाशा / tum dekho logo bhule bhulaiya ka tamasha

' तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा '


साखी-


1- यह तन काचा कुम्भ है लिये फिरे थे साथ

ठनका लागा फूटि गया , कछु न आया हाथ ।।


2- हाड़ जले लकड़ी जले , जले जलावन हार

कौतुक हारा भी जले , ताको करूँ विचार ।।


भजन -


टेक - तुम देखो लागों भूले भुलैया का तमासा।।


1- नव दस मास गरभ के अन्दर करता नरक निवासा

बाहर आकर भूल गया तू , चाहे भोग विलासा ॥

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा


2- खाटा मीठा भोजन चाहिए बस्तर चाहिए खासा

जम के दूत पकड़ ले जावे घाल गले में फांसा ॥

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा


3- कौड़ी - कौड़ी माया जोड़ी , जोड़ी है लाख पचासा

अंत समय कछु काम न आवे , खाली हाथ तू जाता ।।

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा


4- बहन जुरे तेरी बार तिवारा , माय जुरे दस मासा

तेरह दिन तक तिरिया रोवे , फेर करे घर वासा ॥

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा


5- डेली तक तिरिया का नाता , पल्या तक तेरी माता

मरघट तक सब मित्र संगाती , हंस अकेला जाता ।

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा


6- हाड़ जले जैसे लाकड़ी रे , कैश जले ज्यों घाँसा

सोना जैसी काया जलत है , कोई नी आवे थारे पासा ।।

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा


7- लख चौरासी में भटकत - भटकत मिटी न मन की त्रासा

कहै कबीर सुनो भई साधो , या दुनिया की रासा ॥

तुम देखो लोगो भूले भुलैया का तमासा


संक्षिप्त भावार्थ -साहब कबीर ने मानव जीवनकाल के यथार्थ को दर्शाते हुए भौतिक संसार की भूल - भूलैया से किस प्रकार से विचरण करता है दर्शाया है । परिवार के सदस्यों व लोगों का जुड़ाव किस प्रकार का और कहाँ तक का होता है दर्शाया है । मन की तरंगों के कारण जन्म से मृत्यु तक अनेक वैभवता , मान , सम्मान ,व ऐश्वर्यता का कार्य करते । जबकि अन्त मे खाली हाथ ही विदाई होती है और सभी साधन सम्पन्नता , धन , ऐश्वर्वता व परिवार कुटुम्बजन यही पर रह जाते है । अतः इस भूल - भूलैयार के तमासे को देखें , समझे और विवेक की कसौटी पर कसका मतकाम सदज्ञान को अपनाएं ।



मालवी शब्द 

तमासा - नाटक , खेल , अभिनय 

घाल - डालना , बाधना 

बार तिवारा - त्योहार के दिन 

जुरे - रोना, पीड़ित , दुखी 

डेली -- घरकी चौखट 


आपको भजन अच्छा लगा हो या कोई त्रुटि दिखाई देती हो तो कमेंट करके जरूर बताये और blog को follow जरूर करे और आपको लिखित भजन एवं वीडियो social site पर भी मिल जायेंगे तो आप हमें वहाँ भी follow कर सकते है। 


YOU TUBE    -     भजन वीडियो

FACEBOOK   -     FOLLOW

INSTAGRAM  -    FOLLOW

TELEGRAM    -     JOIN

TELEGRAM  GROUP  -  JOIN

TWITTER       -     FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ