Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिरसा मुंडा जयंती 2022 संक्षिप्त परिचय // birsa munda jayanti 2022 sankshipt parichay

 बिरसा मुंडा संक्षिप्त परिचय

( भारतीय आदिवासी स्वतन्त्रता सेनानी )

बिरसा मुंडा जयंती 2022



जन्म  -  15 नवम्बर 1875 ( झारखण्ड )

म्रत्यु  -   9 जून 1900 ( सेंट्रल जेल रांची )

पिता  -  सुगना पूर्ति ( मुंडा )

माता  -  करमा पूर्ति ( मुंडा )

भाई / बहन  -  कोमता मुंडा


बिरसा मुंडा का आरम्भिक जीवन  

15 नवम्बर 1875 को एक गरीब किसान परिवार में बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था । मुंडा एक जनजातीय समूह था, जो कि झारखंड के छोटा नागपुर पठार का निवासी था । बिरसा मुंडा जी को 1900 में आदिवासियों को संगठित करने एवं आदिवासियों को संगठित देखकर ब्रिटिश सरकार ने आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया और 2 साल का दण्ड दिया ।

पिता - सुगना पूर्ति ( मुंडा ), माता - करमा पूर्ति ( मुंडा ) के सुपुत्र बिरसा पूर्ति ( मुंडा ) का जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखंड के खुटी जिले के उलिहातू गांव में हुआ था । ये निषाद परिवार से थे । प्रारम्भिक पढ़ाई साल्गा गांव से करने के बाद, g.e.l.charch ( गोस्चर एवं जिलकल लुथार ) विद्यालय में पढ़ाई की । 

बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी



समाज सुधारक बिरसा मुंडा

उनका मन हमेशा ही समाज सुधार में लगा रहता था । अंग्रेजो द्वारा की गई बुरी दशा के बारे में सोचते रहते थे । इन्होंने मुंडा लोगो को अंग्रेजो से मुक्त होने के लिए नेतृत्व किया । सन 1894 में मानसून के कारण छोटा नागपुर पठार, छोटा नागपुर में भयंकर अकाल और महामारी फैली हुई थी । इन्होंने अपने तन मन धन से अपने लोगो की सेवा की ।

मुंडा विद्रोह का नेतृत्व 

1 नवम्बर 1894 को युवा नेता के रूप में सभी मुंडाओं को इकट्ठा कर इन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ लगान ( कर ) माफी के लिए आंदोलन किया । अंग्रेजो द्वारा 1895 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, और केंद्रीय कारागार हजारीबाग में दो साल के कारावास की सजा सुनाई गई । इन्हें उस इलाके के लोग " धरती आबा " के नाम से पुकारते थे ।

बिरसा मुंडा की समाधि 

रांची में कोकट के निकट डिस्टिलरी पुल के पास बिरसा मुंडा की समाधि स्थित है । और उनका स्टेचू भी बना है । रांची में उनकी स्मृति में बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है । लोग इनकी पूजा भी करते है ।

10 नवम्बर 2021 को भारत सरकार द्वारा हर साल 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ।

सन्दर्भ - आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे और साथ ही social media पर भी हमे फॉलो करें, और हमारे you tube चैनल से जरूर जुड़े 🙏

बिरसा मुंडा संक्षिप्त परिचय

बिरसा मुंडा जयंती 2022



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ