Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरे गुरु की क्या पहचान है // pure guru ki kya pehchan he

 प्रश्न- पूरे गुरु की क्या पहचान है ?

उत्तर - " सारबचन " में स्वामी जी ने इसका उत्तर बड़े सुन्दर शब्दों में दिया है । आप बताते हैं कि तुम जब भी किसी संत या गुरु के बारे में सुनो तो उसके पास जाओ और नम्रता तथा आदर के साथ उसके पास बैठ जाओ । एक बच्चे की भाति उसकी आँल्यों और माथे ( मस्तिष्क ) पर अपना ध्यान टिका दो । तुम्हारी आत्मा को उभार मिलेगा और उसके नेत्रों और मस्तिष्क से प्रभु - नूर निकलता दिवाई देगा । 

इसके इलावा यदि तुम्हारे हृदय में कोई प्रश्न है तो तुम्हारे पूछे बिना ही सत्संग में उसका उत्तर मिल जाएगा । इस सब के इलावा , सब से बड़ी कसौटी उसके द्वारा अन्तर में नाम का अमली ( आभ्यासिक ) अनुभव देना है जिसका सबसे नीचे का सिरा शब्द और ज्योति का पहले ही दिन अनुभव मिल सकना है । उसमें शक्ति हो कि वह अन्दर के सूक्ष्म मण्डलों में शिष्यों की अगवाई सकता हो और मौत के समय आत्मा की सुरक्षा कर सकता हो ।


पूरे गुरु की क्या पहचान है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ