*कबीर नाम की व्याख्या*
*कबीर नाम सबसे बड़ा,*
*सबसे बड़ा विचार।*
*यथा नाम गुण है तथा,*
*जाने सो जानन हार।।*
सदगुरु कबीर साहेब का नाम सबसे बड़ा इस कारण से है कि आपका विचार सबसे महान है जैसा आपका नाम कबीर है ऐसा ही आप में सबसे बड़ा महान गुण भी है जानने वाले विद्वान व्यक्ति इस वृतांत को जानते ही हैं । कबीर शब्द के अनेक अर्थ होते हैं जिनमें से कुछ अर्थ यहां पर दिए जाते हैं।
जिसने काम क्रोध आदि प्रबल शत्रुओं को जीतकर आत्म समराज्य स्थापित किया है और उसका सम्राट बना है।उसे कबीर कहते है ।
जो साधक की आत्मा को परमात्मा की प्राप्ति के लिए विशेष रूप से प्रेरणा दें उसको कबीर कहते हैं।
जो जीव आत्मा को परमात्मा की तरफ विशेष रूप से ले जावे उसको कबीर कहते हैं।
जो निज आनंद की ओर विशेष रूप से प्रेरित करें उसे कबीर कहते हैं।
निजआत्मा प्राप्ति के लिए जिज्ञासु लोगों को विशेष रूप से प्रेरित करें उसको कबीर कहते हैं।
निजानंद प्राप्ति के लिए मुमुक्षुओं को विशेष रूप से जो प्रेरित करें उसको कबीर कहते हैं।
अरबी भाषा में कबीर इस नाम शब्द का अर्थ सबसे बड़ा अथवा खुदा मालिक परमात्मा होता है।।वही कबीर हैं ।
*कक्का केवल ब्रम्हा है बब्बा बीज शरीर।*
*रर्रा सबमे रम रहा ,ताका नाम कबीर।।*
सत्यनाम

0 टिप्पणियाँ