Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु बिन कैसे पावेगा रे / guru bin kese pavoga re

टेक- गुरु बिन कैसे पावेगा रे 

करो अगम निगम की सैर । 


1 . अरे हाँ के भई रे 

नहीं सड़क नहीं छकड़ा वाँ है ।

नहीं है झीणी झीणी गैल

गैल क्या पावेगो रे ॥ 

गुरु बिन कैसे पावेगा रे 

करो अगम निगम की सैर । 


2 . अरे हाँ के भई रे

नहीं बैण्ड नहीं बाजा वाँ है 

नहीं है छत्तीसों राग

राग क्या गावोगा रे ॥ 

गुरु बिन कैसे पावेगा रे 

करो अगम निगम की सैर । 


3 . अरे हाँ के भई रे 

नहीं महल नहीं खंबा वाँ है । 

नहीं धरण आकाश 

कहां ठेहरा ओगा रे । 

गुरु बिन कैसे पावेगा रे 

करो अगम निगम की सैर । 


4. अरे हाँ के भई रे 

नहीं सूरज नहीं चंदा वाँ है । 

नहीं है झिलमिल जोत 

वरण कहां पावोगा । 

गुरु बिन कैसे पावेगा रे 

करो अगम निगम की सैर । 


5. अरे हाँ के भई रे 

कहै कबीर घर नूरा वाँ है । 

म्हने सद्गुरु मिलग्या पूरा 

परम पद पावोगा । 

गुरु बिन कैसे पावेगा रे 

करो अगम निगम की सैर । 


आपको भजन अच्छा लगा हो या कोई त्रुटि दिखाई देती हो तो कमेंट करके जरूर बताये और blog को follow जरूर करे और आपको लिखित भजन एवं वीडियो social site पर भी मिल जायेंगे तो आप हमें वहाँ भी follow कर सकते है। 


YOU TUBE    -     भजन वीडियो

FACEBOOK   -     FOLLOW

INSTAGRAM  -    FOLLOW

TELEGRAM    -     JOIN

TELEGRAM  GROUP  -  JOIN

TWITTER       -     FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ